IB ACIO Previous Year Question Paper In Hindi Pdf Download

आज हम जानेंगे की IB ACIO Previous Year Question Paper In Hindi Pdf Download | MHA IB ACIO Exam Question Paper Pdf प्रदान करने वाले है.

यदि आप IB ACIO Exam की तैयारी कर रहे हैं तो IB ACIO old Question Paper Pdf के नीचे दिया गया विवरण में आपको पूरा IB Assistant Central Intelligence Officer old Paper Pdf प्रदान करने वाले है जो आपको परीक्षा के लिए सफलता पूर्वक तैयारी करने में मदद करेगा।

IB ACIO Exam Pattern In Hindi –

अब आपको हम यंहा पर IB ACIO Exam Pattern In Hindi के बारे में बताने वाले है-

  • Written Objective Exam-
  • Tier- 1
  • Tier-2
  • Documents Verification –

IB ACIO Tier 1 Exam Pattern In Hindi

विषय प्रश्न संख्याअंकसमय सीमा
Current Affairs20201 घंटे
General Studies2020
Numerical Aptitude2020
Reasoning and Logical Aptitude2020
English Language2020
कुल100100
  • इस परीक्षा में वस्तुनिष्ट प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं
  • IB ACIO के परीक्षा में आपसे कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इस परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा यानी यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी।
  • इस परीक्षा के लिए कुल 60 मिनट (1 घंटे) का समय मिलता है।
  • इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग 1/4 (Negatives Marking) अंक की होती है।

IB ACIO Tier 2 Exam Pattern In Hindi

विस्तृत पेपरअंक संख्यासमय सीमा
Essay30
English comprehension & précis writing20
कुल501 घंटे
  • इस परीक्षा में Descriptive typeके प्रश्न पूछे जाते हैं
  • इस परीक्षा में English comprehension & précis writing & essay में 50 अंकों की होगी।
  • इस परीक्षा के लिए कुल 60 मिनट (1 घंटे) का समय मिलता है।
  • इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।

IB ACIO Interview Details –

साक्षात्कारअंक संख्या
Interview100

IB ACIO Previous Year Question Papers-

अब तक हमने आपको IB ACIO Exam Pattern In Hindi के बारे में बताया है अब हम आपको IB ACIO Previous Year Question Paper के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

यदि आपको इस डिटेल में को संशय रह जाता है तो फिर आप IB ACIO Previous Year Question Paper In Hindi Pdf Download से जुडी सभी जानकारी के लिए आप MHA की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते है.

IB ACIO Previous Year Question Paper In Hindi Pdf Download –

IB ACIO Previous Year Question Paper In Hindi Pdf Download
IB ACIO Previous Year Question Paper In Hindi Pdf Download
YearIB ACIO Previous Year question Paper Pdf downloadPdf Links
2017IB ACIO Previous Year Question Paper Pdf with answer keyDownload
2014IB ACIO Previous Question Paper Pdf In HindiDownload
2013IB ACIO Old Question Paper Pdf With solutionDownload
2012IB ACIO Last year Question Paper Pdf DownloadDownload
2011IB ACIO exam old paper pdf downloadDownload
IB ACIO exam model test paper pdf with solutionDownload
IB ACIO exam solved question paper pdf Download

यह भी पढ़े –

IB Security Assistant Previous Year Paper In Hindi Pdf Download

MHA IB JIO Previous Year Question Paper In Hindi Pdf Download

IB ACIO Previous Year Question Paper In Hindi Pdf Download
IB ACIO Previous Year Question Paper In Hindi Pdf Download
IB ACIO Previous Year Question Paper In Hindi Pdf Download

IB ACIO Exam की तयारी कैसे करे –

  • IB ACIO Exam की तैयारी के लिए सबसे पहले आपको परीक्षा सिलेबस को पूरी जानकारी के साथ अच्छे से समझना होगा.
  • उन महत्वपूर्ण विषयों की पहचान करना जिनसे परीक्षा में प्रश्न पूछे जाने की सबसे अधिक संभावना है.
  • MHA IB ACIO Exam की तैयारी के लिए एक समय सारणी बनाएं और उस समय सारणी के अनुसार अध्ययन करें.
  • जो पढ़ा है उसे रोज रिवाइज करें और हफ्ते में एक बार जो पढ़ा है उसका टेस्ट लेंकर उसे पूरा करने की कोशिश करें.
  • एक रूटीन बनाएं और समाधान करते रहें. इससे आपके अंदर आत्मविश्वास जगेगा और आपको बोर्ड परीक्षा में आने वाले प्रश्नों के बारे में भी पता चल जाएगा जो आपके लिए फायदेमंद होंगे।
  • अपने आसपास ऐसी कोई भी चीज़ न रखें जिससे पढ़ाई के दौरान आपका ध्यान भटके। जैसे मोबाइल, टीबी, वीडियो गेम, शोर, बच्चे आदि।
  • IB ACIO Exam पाठ्यक्रम के विभिन्न विषयों से पूछे गए प्रश्नों के प्रकार का आकलन करना।
  • पढ़ाई के लिए एकांत जगह चुनें ताकि आपका ध्यान स्थिर रहे। जब तक पढ़ाई में मन नहीं लगेगा तब तक परीक्षा की तैयारी अच्छी नहीं होगी.
  • इंटरनेट पर उपलब्ध बेकार गैस पेपर और नोट्स तथा गैस पेपर के जाल में फंसने से बचें, ऐसे नोट्स आपका समय बर्बाद कर सकते हैं। आपकी सबसे बड़ी ताकत आपका अभ्यास होगा, इसलिए परीक्षा के दिन तक अभ्यास करते रहें।
  • अपने आसपास ऐसी कोई भी चीज़ न रखें जिससे पढ़ाई के दौरान आपका ध्यान भटके। जैसे मोबाइल, टीबी, वीडियो गेम, शोर, बच्चे आदि।
  • अपेक्षित प्रश्नों का अभ्यास करना, जिससे समस्या सुलझाने की गति और कौशल में सुधार हो
  • उन विषयों/अवधारणाओं की पहचान करना जिन पर आपको काम करने की आवश्यकता है
  • उन महत्वपूर्ण विषयों का रिवीजन करें जिन्हें आपने पहले ही पढ़ लिया है।
  • Previous Year Questions कुछ वर्षों में आयोजित हुए IB ACIO Exam के क्वेश्चन पेपर को सॉल्व करने से आपको अपनी तैयारी का अंदाज अर्थात आपके कमजोर टॉपिक का पता लगाने में आसानी होगी।
  • अब आपको यंहा पर पेपर के साथ में उससे पहले IB ACIO Exam Syllabus को अच्छे से देखे लेन तभी पेपर को सॉल्व करने की कोसिस करे.

निकर्ष-

  • आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना IB ACIO Previous Year Question Paper In Hindi Pdf Download समझ चुके होंगे.
  • यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.
  • इसी प्रकार के Previous Year Paper पीडीऍफ़ प्राप्त करने के लिए आप निरंतर हमारे ब्लॉग को विजिट करते रहे.
  • यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे

Leave a Comment